1.वर्ल्ड कप 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 196 रनों की साझेदारी
इस मैच में भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी थी लेकिन धोनी और रैना ने मिलकर मैच जिता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने ब्रेंडन टेलर (138) के शतक की बदौलत 287 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 92 रन के स्कोर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और अंजिक्य रहाणे के रूप में अपने चार प्रमुख बल्लेबाज गंवा दिए थे।
यहां से सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर 196 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी। रैना 110 और धोनी 85 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने 49वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
Edited by सावन गुप्ता