जब बात दम और सफाई से शॉट ज़माने की आती है तो कुछ ही बल्लेबाज इस मामले में युवराज सिंह से बेहतर माने जाते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज, युवराज सिंह इतनी आसानी से छक्के जमाते हैं कि विरोधी टीम के गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने जैसा बन जाते हैं।
36 वर्षीय युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 74 छक्के जड़े है। युवराज जिस लय में छक्के जमाते हैं उसे दर्शनीय कहना गलत नहीं होगा।
2007 टी20 विश्वकप में तहलका मचाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर सभी को हैरान कर डाला। युवी लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। चलिए उनके सबसे लंबे छक्कों की आज याद ताजा करते हैं।
Edited by Staff Editor