1923 में पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के बाद से किंग्समीड, डरबन ने कई शानदार पारियां देखी हैं। मगर युवराज सिंह द्वारा 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी से विस्फोटक पारी शायद ही इस मैदान पर देखने को मिली हो। एंड्रू फ्लिंटॉफ से बहस होने के बाद युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जमाए थे। इसमें कोई शक नहीं कि सभी 6 छक्के दर्शनीय थे। हालांकि, ओवर का पहला छक्का सर्वश्रेष्ठ रहा क्योंकि युवराज ने मिडविकेट बाउंड्री के ऊपर से खेले इस शॉट को 105 मीटर की दूरी पर भेजा था। यह गेंद स्टेडियम पार चली गई थी। वर्ल्ड टी20 के उद्घाटन एडिशन में यह छक्का सबसे बड़े 14 छक्कों की लिस्ट में शामिल रहा।
Edited by Staff Editor