Ad
Ad
वर्ल्ड टी20 के उद्घाटन एडिशन के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया छक्का युवराज के करियर का अब तक का सबसे लंबा छक्का है। भारतीय टीम 9.5 ओवर में 54/2 के स्कोर पर थी, जब युवराज सिंह ने ब्रेट ली की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से 119 मीटर लंबा छक्का जमाया। इस टूर्नामेंट में कुल 218 छक्के लगे, लेकिन युवराज का ये छक्का टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का रहा। युवराज ने घातक गेंदबाजों की धुनाई करके सभी को हतप्रभ किया। फिर क्रिकेट जगत को अगले एडिशन में क्रिस गेल और ब्रेंडन मैकुलम की बल्लेबाजी का भी लुत्फ़ उठाने को मिला। मगर अभी भी युवराज सिंह ने जो पंजाब पॉवर दर्शाया है, उसका टी20 प्रतिस्पर्धा में कोई सानी नहीं दिखा।
Edited by Staff Editor