भारत ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ को पार और 272 रन से टेस्ट मैच में मात दी है और टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। कई क्रिकेट फैंस ये कह सकते हैं कि ये भारत की सबसे शानदार जीत है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि वेस्टइंडीज़ की मौजूदा टीम काफ़ी कमज़ोर है, इसमें ज़्यादातर नए खिलाड़ी शामिल हैं। ख़ैर इस जीत से भारत को थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि इंग्लैंड में टीम इंडिया को 1-4 से सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था। हम यहां भारत की 5 सबसे बड़ी जीत को याद कर रहे हैं, दिलचस्प बात ये है कि इनमें से ज़्यादातर मैच भारतीय सरज़मीं पर खेले गए हैं।
#1 भारत (649-9 पारी घोषित) बनाम वेस्टइंडीज़ (181 और 196)
राजकोट में खेले गए इस मैच को एकतरफ़ा मैच माना जाएगा क्योंकि इस टेस्ट में शुरू से अंत तक भारतीय टीम मेहमान वेस्टइंडीज़ पर हावी रही। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 649-9 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। पृथ्वी शॉ, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने शतक लगाकर मैच में पकड़ बना ली। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 6-6 विकेट हासिल किए। पृथ्वी को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
#2 भारत (474) बनाम अफ़ग़ानिस्तान (109) और (103)
आज के दौर में हर कोई ये मानता है कि क्रिकेट की दुनिया में अफ़ग़ानिस्तान एक तेज़ी से उभरती हुई टीम है। लेकिन इस टीम को अपने पहले टेस्ट मैच में बेहद बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। बैंगलौर में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया था। भारत की तरफ़ से दोनों सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और शिखर धवन ने शतक लगाया था। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट हासिल किए थे। अफ़ग़ानिस्तान टीम की भारतीय टीम के सामने एक न चली थी।
#3 भारत (610-6 पारी घोषित) बनाम श्रीलंका (205) और (166)
ये मैच साल 2017 में नागपुर में खेला गया था, श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए, जिसमें भारत की तरफ़ से रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की। कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया जबकि मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनाई। भारत ने 610-6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई, अश्विन ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे।
#4 भारत (610-3 पारी घोषित) बनाम बांग्लादेश (118) और (253)
ये मैच साल 2007 में मीरपुर में खेला गया था, इस मैच में भारत की तरफ़ से दिनेश कार्तिक, वसीम जाफ़र, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी ने तेज़ अर्धशतक लगाया था। द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की एक न चलने दी। ज़हीर ख़ान ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया, उनको बाक़ी भारतीय गेंदबाज़ों का साथ मिला। टीम इंडिया ने ये मैच पारी और 239 रन से जीत लिया था।
#5 भारत (633) बनाम ऑस्ट्रेलिया (233 और 181)
ये मैच साल 1998 में खेला गया था, इसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पारी और 219 रन से जीत दर्ज की थी। इसे भारत की सबसे बेहतरीन जीत कहा जा सकता है क्योंकि भारत ने ये जीत एक मज़बूत टीम के ख़िलाफ़ हासिल की थी। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 233 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 163 रन की पारी खेली थी। वीवीएस लक्ष्मण और नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रमश: 95 और 97 रन बनाए। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अर्धशतक जड़े। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑल आउट हो गई। कुंबले ने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए थे।
लेखक- आकाश हरि
अनुवादक- शारिक़ुल होदा