#2 भारत (474) बनाम अफ़ग़ानिस्तान (109) और (103)
आज के दौर में हर कोई ये मानता है कि क्रिकेट की दुनिया में अफ़ग़ानिस्तान एक तेज़ी से उभरती हुई टीम है। लेकिन इस टीम को अपने पहले टेस्ट मैच में बेहद बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। बैंगलौर में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अफ़ग़ानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया था। भारत की तरफ़ से दोनों सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और शिखर धवन ने शतक लगाया था। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट हासिल किए थे। अफ़ग़ानिस्तान टीम की भारतीय टीम के सामने एक न चली थी।
Edited by निशांत द्रविड़