#3 भारत (610-6 पारी घोषित) बनाम श्रीलंका (205) और (166)
ये मैच साल 2017 में नागपुर में खेला गया था, श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए, जिसमें भारत की तरफ़ से रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी शुरू की। कप्तान विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया जबकि मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने सेंचुरी बनाई। भारत ने 610-6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 166 रन पर सिमट गई, अश्विन ने दूसरी पारी में भी 4 विकेट हासिल किए थे।
Edited by निशांत द्रविड़