#4 आयरलैंड बनाम पाकिस्तान (2007)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप क्रिकेट खेलने वाले देशों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप के सामने बाकी सारी खबरें फीकीं रहती हैं। हालांकि साल 2007 का विश्व कप पाकिस्तान के लिए एक बुरे सपने के समान रहा। इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम छोटी सी टीम से हारकर सुपर आठ में भी नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि यह विश्व कप पाकिस्तान के उस वक्त के कोच बॉब वूल्मर की मौत के कारण भी काफी चर्चा में रहा। हालांकि कोच की मौत से पहले पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबला खेला था, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। आयरलैंड ने पाकिस्तान को इस अहम मुकाबले में 3 विकेट से हराया था। बारिश से बाधित इस मैच को डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड ने जीता। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 132 रन पर सिमट गई थी। जवाब में आयरलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया था।