#3 केन्या बनाम श्रीलंका (2003)
एक समय था जब केन्या जैसी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। साउथ अफ्रीका में 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में केन्या ने पूर्व विश्व विजेता श्रीलंका जैसी टीम को भी हरा दिया था और केन्या ने इस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला था। टूर्नामेंट के 26वें मैच में केन्या ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हरा दिया था। केन्या ने 53 रन से यह मुकाबला जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केन्या ने नौ विकेट पर 210 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 157 रन पर ही सिमट गई थी। इस मैच में केन्या के गेंदबाज ओबुया ने 24 रन पर 5 विकेट लिए थे. हालांकि केन्या ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला भारत के खिलाफ खेला और टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में केन्या की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और भारत ने मुकाबला जीत लिया था।