एकदिवसीय क्रिकेट में मौके़े जब एसोसिएट देशों से हार गई क्रिकेट की दिग्गज टीमें

#2 केन्या बनाम वेस्टइंडीज़ (1996)

2003 के विश्व कप से पहले भी केन्या क्रिकेट जगत में कई उटफेर कर चुकी है। केन्या को क्रिकेट जगत की कमजोर टीमों में माना जाता है। ऐसे में साल 1996 को केन्या ने विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। 1996 विश्व कप भारत में खेला गया था। पुणे में खेले गए मैच में केन्या ने दो बार की चैंपियन टीम को 73 रन से परास्त कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। इस मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 166 रन बनाए थे। कोर्टनी वाल्श और रोजर हार्पर ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम के लिए यह लक्ष्य बहुत मामूली थी, लेकिन केन्याई गेंदबाजों ने इस मामूली स्कोर को भी अपनी गेंदबाजी के चलते पहाड़ जैसा बना दिया। केन्या ने वेस्टइंडीज को 93 रन पर ही ढेर कर बड़ा उलटफेर कर दिया था। केन्या की जीत में रजब अली और मॉरिस ओडुंबे ने अहम भूमिका निभाई। रजब अली और मॉरिस ओडुंबे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। उस दौर में वेस्टइंडीज की टीम में ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, कर्टली एम्ब्रोस और कोर्टनी वाल्श जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे लेकिन फिर भी टीम हार गई। वेस्टइंडीज को कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सका था। इसके साथ ही यह पहला मौका था जब वेस्टइंडीज की टीम किसी आधिकारिक मैच में एक आईसीसी एसोसिएट टीम से हार गई थी।

App download animated image Get the free App now