#1 जिम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया (1983)
साल 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। जिम्बाब्वे के कप्तान डंकन फ्लेचर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने ऑलराउंड खेल से चारों खाने चित्त कर दिया था। इस मैच में पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान और टीम इंडिया के कोच रह चुके डंकन फ्लेचर ने 69 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी के दौरान 42 रन देकर चार विकेट भी झटके थे। यह मैच इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस मैच को जीतने के साथ ही जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट इतिहास में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। जीत भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि उस समय की सबसे मजबूत टीमों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसने पहली जीत हासिल की थी। उस दौरान वनडे क्रिकेट में 60 ओवर होते थे। तब जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 60 ओवर में सात विकेट पर 226 रन ही बना सकी। इस मुकाबले को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से जीत लिया था। लेखक: राम कुमार अनुवादक: हिमांशु कोठारी