क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश की 5 सबसे बड़ी जीत

world cup bangla
# 2 बांग्लादेश Vs ऑस्ट्रेलिया नेटवेस्ट सीरीज़, 2005
ऑस्ट्रेसिया 249/5 50 ओवर्स, बांग्लादेश 250/5 49.2 ओवर्स

ashraful mohammad

नेटवेस्ट सीरीज़ में बांग्लादेश की 5 विकेट की इस एतिहासिक जीत का महत्व उनके के लिए काफी है क्योंकि तब से लेकर अभी तक बांग्लादेश सिर्फ एक ही बार ऑस्ट्रेलिया को मात दे सकी है। फिलहाल टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद अशरफुल कार्डिफ में उस मैच और ऐतिहासिक जीत के हीरो थे , मैच की शुरुआत में खबर आई कि मैच से एक शाम पहले शराब पीने के चलते एंड्र्यू साइमंड्स को टीम से बाहर किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने साइमंड की आखिरी ओवर्स में तेज़ रन बनाने की क्षमता का मिस किया और बेहद मुश्किल पिच पर बल्लेबाज़ संघर्ष करते रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर्स में सिर्फ249 रन बनाने में ही सफल हुई । बांग्लादेश की शुरुआत भी धीमी रही और वो भी संघर्ष करते दिखे जब 21 ओवर में 72 पर3 विकेट गिरने के बाद हबिबुल बशर ने मोहम्मद अशरफुल के साथ साझेदारी का आगाज़ किया। इस जोड़ी ने 23 ओवर्स में 130 रन जोड़े और अशरफुल वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के दूसरे खिलाड़ी बने। हालांकि ये जोड़ी अंत तक तो नहीं टिक सकी लेकिन आखिर में आफताब अहमद की तेज़ तरार 13 गेंद पर 21 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने ये लक्ष्य 4 गेंदे रहते ही हासिल कर लिया।