बांग्लादेश 275/7 इंग्लैंड 260 ऑलआउट बांग्लादेश हर गुजरते वर्ल्ड कप के साथ तरक्की कर रही थी और 2007 में भारत को हराने के बाद 2011 वर्ल्डकप में बांग्लादेश ने 3 मैच जीते, जिसमें एक मैच में इंग्लैंड को भी मात दी। हालांकि रन रेट के आधार पर बांग्लादेश वेस्टइंडीज़ से पीछे रह गया और क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच सका। वर्ल्डकप 2015 में एडिलेड में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को एक बार फिर 15 रन से हराकर उनकी आशाओं पर पानी फेर दिया और ये जीत 4 साल पहवे चिटगांव में मिली जीत से कहीं बेहतर थी जहां कंडीशन मोर्गन एंड कंपनी के अनूकल थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर्स में 275 रन बनाए और महमूदुल्लाह वर्ल्डकप में बांग्लादेश की ओर शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने , रहीम ने भी 77 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पारी के बीच में 11 रन के अंदर इंग्लैंड ने 3 विकेट खो दिए और स्कोर 30 ओवर में 132 रन पर 5 विकेट हो गया। जोस बटलर की तेज़ अर्धशतकीय पारी ने इंग्लैंड को फिर मैच में ला खड़ा किया लेकिन रुबेल हुसैन के सहासी स्पेल के सामने इंग्लैंड 15 रन से चूक गया और क्रिस वोक्स एक छौर पर 40 रन बनाकर खड़े रह गए।