# 5 बांग्लादेश Vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट , 2016 बांग्लादेश 220 ऑलआउट & 296 ऑलआउट इंग्लैंड 244 ऑलआउट & 164 ऑलआउट । बांग्लादेश ने मैच 108 रन से जीता
वनडे सीरीज़ की जंग के बाद जिसमें कई मौकों पर दोनों टीमों के बीच खटास आई , दर्शकों की नजर 2 टेस्ट की सीरीज़ पर थी और उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की जितना दर्शकों ने इंतजार किया उनके लिए वो इंतजार ज़ाया नहीं गया। चिटगांव में हुआ पहला टेस्ट काफी रोमांचक था और मेजबान टीम इस मैच के पांचेवें दिन 285 रन का पीछा करते हुए सिर्फ 22 रन से चूक गई । हालांकि अंतत : खुशी मेजबान के खेमे में ही आई और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट जीत की कहानी लिखी और एलिस्टर कुक की टीम बिना विकेट के 100 रन से 164 रन पर ऑलउट हो गए और 272 रन के लक्ष्य से 108 रन पीछे रह गई। तमीम इकबाल की पारी बाकी बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन के सामने खोखली पड़ी गई क्योंकि टीम 200 रन पर ऑलउट हो गई और इंग्लैंड को पहली पारी में 24 रन की लीड मिल गई। दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बेहतर प्रदर्शन किया और 296 रन बनाए और मेहमान टीम के लिए 272 रन का लक्ष्य रखा। कप्तान कुक और बेन डकेट के अर्धशतकीय पारियों के दम पर एक वक्त इंग्लिश टीम लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रही थी लेकिन टी टाइम के बाद सब अचानक बदल गया और 19 साल के मेंहदी हसन ने 77 रन देकर 6 विकेट और शाकिब उल हसन ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड की टीम 164 रन पर सिमट गई और मेजबान टीम के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉरमैट में एक यादगार जीत।