भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला संपन्न हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सीरीज 2 नामों से खेली जाती है। ये नाम है एंथोनी डी मेलो और पटौदी ट्रॉफी। 1951 से ही एंथोनी डी मेलो ट्रॉफी उस टीम को मिलती है जो भारत में टेस्ट सीरीज जीतता है , वहीं 2007 में जब इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले के 75 साल पूरे हुए तो इंग्लैंड में जीतने वाली टीम को पटौदी ट्रॉफी देने का ऐलान किया गया। एंथोनी डी मेलो भारत के क्रिकेट प्रशासक थे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के संस्थापकों में से एक थे। पटौदी ट्रॉफी का नाम प्रतिष्ठित पटौदी परिवार के नाम पर पड़ा। इफ्तिखार अली खान पटौदी ने भारत और इंग्लैंड दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेला था, वहीं उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने 1960 से लेकर 1970 तक भारतीय टीम की कप्तानी की । 2014 की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 3-1 से हराया था, जिसकी वजह से पटौदी ट्रॉफी इंग्लैंड के पास है, वहीं एंथोनी डी मेलो ट्रॉफी भारतीय टीम के पास है। भारतीय टीम ने हाल ही में 5 मैचों के घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम को 4-0 से मात दी।