क्रिकेट में 5 द्विपक्षीय श्रृखंलाओं की ट्रॉफियां

warne-murali-trophy-1482685274-800
4. चैपल-हेडली ट्रॉफी
chappell-hadlee-trophy-1482685310-800

चैपल-हैडली ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के लिए होती है। इस ट्रॉफी का नाम दोनों देशों के 2 मशहूर क्रिकेट परिवारों के नाम पर पड़ा। इयान चैपल, ग्रेग चैपल और ट्रेवर चैपल ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं वहीं वॉल्टर हैडली, और उनके 3 बेटे बैरी हैडली, डेल हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। 2004 से लेकर 2009 के बीच ये सीरीज हर साल होती थी जिसके तहत 3 एकदिवसीय मैच खेले जाते थे। इस ट्रॉफी का पहला सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहा था। 2011 और 2015 के वर्ल्ड कप में भी इन दोनों टीमों के बीच जो 2 लीग मैच खेले गए वो इसी नाम के तहत खेले गए। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस सीरीज की मेजबानी की और 3 मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। इसके अलावा ये दोनों टीमें ट्रैंस-टैसमैन ट्रॉफी के तहत टेस्ट सीरीज खेलती हैं।