क्रिकेट के 5 अजीबोगरीब नियम जो शायद आपको मालूम नहीं होंगे

क्रिकेट दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। 16वीं सदी के अंत में शुरू हुआ यह खेल 19वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल गया। दुनिया में जहां-जहां ब्रिटिश साम्राज्य फैला यह खेल वहां पहुंता गया। अभी के समय में क्रिकेट के मुख्यतः तीन फॉर्मेट हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20। हम सभी को क्रिकेट के ज्यादातर नियम पता हैं। जो मैच देखने से समझ आ जाते हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे भी नियम हैं जो बहुत से लोगों को नहीं पता है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं। #5 हवा में ऑबस्ट्रक्शन मतलब डेड बॉल टेक्नोलॉजी के आने के बाद से क्रिकेट का खेल काफी बदल गया है। टीवी पर क्रिकेट के प्रसारण के लिए स्पाइडर कैम और ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इसके इस्तेमाल से लोगों बैठे देखने का बेहतर अनुभव ले पाते हैं। मैच के दौरान कई बार देखा गया है कि जब बल्लेबाज गेंद को हवा में खेलता है तो वह स्पाइडर कैम का ड्रोन कैमरे से टकरा जाती है। इससे कई बार बल्लेबाज आउट होने से बचता है तो कई मौकों पर 6 रनों की लिए जाती गेंद रुक जाती है। मैदान पर अगर कुछ ऐसा होता है तो गेंद को डेड करार दे दिया जाता है। यानि गेंदबाजों को वह गेंद दोबारा डालनी पड़ी है।#4 नॉन स्ट्राइकर को आउट 1947/48 में भारतीय क्रिकेटर विनोद मांकड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को आउट करने की नई टेक्निक लेकर आए। जब उन्हें लगा कि दूसरी छोर पर खड़ा बल्लेबाज गेंद डालने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल रहा है तो उन्होंने बेल्स उड़ा दी। हालाँकि, यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन क्रिकेट के नियम कहते हैं कि नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पहले क्रीज नहीं छोड़ सकता। अगर वह क्रीज से बाहर रहता है और गेंदबाज गेंद विकेट में मार देता तो बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ेगा।#3 ग्राउंड पर ऑबस्ट्रक्शन के 5 रन जैसा कि इस आर्टिकल में आपको पहले बताया गया है कि हवा में गेंद के साथ ऑबस्ट्रक्शन होने पर डेड बॉल घोषित कर दिया जाता है, पर जमीन पर ऐसा होने पर नियम अलग हैं। अगर गेंद मैदान के अंदर रखे विकेटकीपर के हेलमेट, पानी की बोतल या फिर फील्डर की किसी चीज से रुकता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन मिलते हैं।#2 अपील के बिना आउट नहीं दे सकता अंपायर क्रिकेट का यह नियम भी आपको थोड़ा अजीब लगेगा। गेंद पर विकेट के सामने भी बल्लेबाज के पैर में लगी है और वह एलबीडबल्यू आउट है, फिर भी अंपायर बिना फील्डिंग साइड के अपील के बल्लेबाज को आउट नहीं दे सकता। क्रिकेट में ऐसा कम ही होता है जब गेंदबाजी टीम अपील नहीं करती हो। इसके बावजूद क्रिकेट में ऐसा नियम बनाया गया है। कई बार ऐसा होता भी है जब गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास जाती है लेकिन मैदान पर शोर की वजह से गेंदबाजी टीम को पता नहीं चलता है। इसके बाद वह अपील नहीं करती और ऐसे में अंपायर आउट भी नहीं दे सकता।#1 गेंद को 2 बार हिट करना क्रिकेट के मैदान पर कोई भी बल्लेबाज 1 गेंद को 2 बार नहीं मार सकता। यह क्रिकेट की नियमों के खिलाफ है। हालाँकि, फिल्मों में ऐसा दिखाया जाता है पर आईसीसी के नियमानुसार बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकता। हाँ, अगर बल्लेबाज अपने आप को बचाने के लिए गेंद को दोबारा हिट करता है तो ऐसा करने की अनुमति रहती है। इनका अंतिम फैसला मैच के अंपायरों पर होता है। लेखक: यश, अनुवादक: ऋषि