क्रिकेट का यह नियम भी आपको थोड़ा अजीब लगेगा। गेंद पर विकेट के सामने भी बल्लेबाज के पैर में लगी है और वह एलबीडबल्यू आउट है, फिर भी अंपायर बिना फील्डिंग साइड के अपील के बल्लेबाज को आउट नहीं दे सकता। क्रिकेट में ऐसा कम ही होता है जब गेंदबाजी टीम अपील नहीं करती हो। इसके बावजूद क्रिकेट में ऐसा नियम बनाया गया है। कई बार ऐसा होता भी है जब गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के पास जाती है लेकिन मैदान पर शोर की वजह से गेंदबाजी टीम को पता नहीं चलता है। इसके बाद वह अपील नहीं करती और ऐसे में अंपायर आउट भी नहीं दे सकता।
Edited by Staff Editor