5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए

India v England - ICC Men
कुलदीप यादव ने इस साल किया कमाल

साल 2023 अब समाप्त होने वाला है। पूरी दुनिया नए साल के आगमन की जश्न की तैयारियों में लगी हुई है। नए साल के आने से पहले हर कोई साल 2023 की बड़ी उपलब्धियों और कामयाबियों को जानना चाहता है। क्रिकेट के नजरिए से यह साल काफी शानदार रहा। इस साल वनडे फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। बात मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की हो या कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की, दोनों ने जमकर बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको मौजूदा साल में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।

2023 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

5. शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस साल वनडे में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अफरीदी ने 2023 में 21 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 42 विकेट अपने नाम किए। शाहीन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन 54 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।

4. संदीप लामिचाने

नेपाल के इस फिरकी गेंदबाज के लिए भी साल 2023 शानदार रहा। संदीप ने 21 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 43 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा। संदीप इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे।

3. मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों के परखच्चे उड़ाने वाले मोहम्मद शमी के लिए 2023 काफी अच्छा रहा। इस साल शमी ने 19 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 16.46 की बेहतरीन औसत से 43 विकेट अपने नाम किए। शमी का सबसे शानदार प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट झटकना रहा। वह वर्ल्ड कप 2023 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

2. मोहम्मद सिराज

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी साल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस साल 25 वनडे मुकाबले खेले जिसमें 44 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज का बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट लेना रहा।

1. कुलदीप यादव

वर्ल्ड क्रिकेट में इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट भारत के स्टार फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिए। कुलदीप ने इस साल 30 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 49 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप का सबसे शानदार प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications