#1 गारेथ बैटी
टी-20 क्रिकेट से पहले और वनडे के रिकॉर्ड जो बने वह टूट भी गये। या वह बड़े हो गये। लेकिन टेस्ट में एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसके टूटने के असार अभी हाल फ़िलहाल में नहीं दिख रहे हैं। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 400 रन की नाबाद पारी खेलकर बनाया था। इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेलने वाले बैटी इस मैच में लारा के रिकॉर्ड के साक्षी बने। लारा ने जब अपना दूसरा तिहरा शतक पूरा किया तब भी गेंदबाज़ी बैटी कर रहे थे और जब उन्होंने विश्व क्रिकेट का एकमात्र 400 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज़ बने तब भी गेंद बैटी ही डाल रहे थे। लेखक-श्रीधर, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor