5 गेंदबाज जिन्होंने अपने नए गेंदबाजी प्रयोग से सीमित ओवर की क्रिकेट में नई क्रांति ला दी

Rahul
308e0-1510273539-800
सक़लैन मुश्ताक ( दूसरा )
UNITED KINGDOM - JULY 02: CRICKET : SAQLAIN MUSHTAQ / PAKISTAN (Photo by David Munden/Popperfoto/Getty Images)

पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रहे सकलैन मुश्ताक ने 'दूसरा गेंद' को पहली बार क्रिकेट से परिचय कराया। दूसरा गेंद क्रिकेट में ऑफ स्पिनर द्वारा फेकी जाती है। यह गेंद ऑफ ब्रेक की विपरीत दिशा में देखने को मिलती है। सकलैन मुश्ताक की इस गेंद के बाद क्रिकेट जगत में दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह और जोहान बोथा ने इस्तेमाल किया और उनके लिए भी यह प्रयोग काफी कारगर साबित हुआ। यह गेंद किसी भी बल्लेबाज के लिए समझना और किसी भी ऑफ स्पिनर के लिए सीखना सबसे मुश्किल माना गया है।

Edited by Staff Editor