#4 हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन दिया है। अपने फर्स्ट क्लास मुकाबलों में वे अभी तक 96 पारियों में 174 विकेट ले चुके हैं। 2015 के आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने 17 विकेट अपने नाम किए थे, और सभी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। हाल ही में हुई रणजी ट्रॉफी में हर्षल पटेल ने 9 मुकाबलों में 22 विकेट लिए, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है। किंतु उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिल सका। आईपीएल के इस सीजन में हर्षल पटेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होने वाले हैं, जहां वे अपने प्रदर्शन में और भी सुधार कर भारतीय टीम में शामिल होने का प्रयत्न करेंगे।
#3 बेसिल थंपी
2017 के आईपीएल में बेसिल थंपी को गुजरात लॉयन टीम की ओर से 85 लाख रुपए में खरीदा गया और बेसिल थंपी ने अपनी कीमत को सही साबित करते हुए उस सीजन 11 विकेट लिए। अपने इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 2017 का इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड दिया गया। 2018 के आईपीएल सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खरीदा गया, किंतु मौके कम मिलने की वजह से वे इस सीजन मात्र 5 विकेट ही ले सके।
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने का कोई भी मौका नहीं दिया गया, जो बासिल थंपी के लिए निराशाजनक बात है।