#2 संदीप शर्मा
आईपीएल के अंतिम 5 सीजन इस 25 वर्षीय गेंदबाज के लिए काफी शानदार रहे। संदीप शर्मा ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए 11 मुकाबलों में 18 विकेट लिए। जिसके बाद 2017 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने 71 विकेट लिए। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए चुना गया, जहां उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12 मुकाबलों में 12 विकेट लिए।
संदीप शर्मा के आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का कोई मौका नहीं दिया गया। अपने प्रदर्शन के कारण संदीप शर्मा भारतीय खिलाड़ियों में अपना विशिष्ट स्थान बना चुके हैं। किंतु इसके बावजूद चयनकर्ताओं की नजर उन के ऊपर अभी तक नहीं गई, जिसका मुख्य कारण जसप्रीत बुमराह का भारतीय टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन देना है।
#1 शार्दुल ठाकुर
जसप्रीत बुमराह के बाद शार्दुल ठाकुर ने वनडे मुकाबलों में अपना डेब्यूू 2018 में किया था। किंतु उन्हें टीम में जसप्रीत बुमराह के सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रूप में खिलाया गया और उन्हें टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं दिए गए। शार्दुल ठाकुर ने अंतिम दो आईपीएल सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन दिया, पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल खिताब जिताने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। शार्दुल ठाकुर ने इस दौरान 13 मुकाबलों में 16 विकेट लिए थे। यही कारण है कि वह एक बार फिर 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होने वाले हैं। शार्दुल ठाकुर ने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला अक्टूबर 2018 में खेला था, किंतु उस मुकाबले में चोट के कारण उन्हें बीच में ही बाहर होना पड़ा। अब वे पूरी तरीके से ठीक हो चुके हैं और टीम में वापसी का कोई अन्य मौका चाहते हैं।