मौजूदा दौर में भारत के भुवनेश्वर कुमार की बल्लेबाज़ी में ज़बरदस्त सुधार आया है। पिछले 2 सालों में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। सबसे ताज़ा मिसाल साल 2017 की है, जब भुवी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेलते हुए शानदार 53 रन की पारी खेली थी। धोनी के साथ साझेदारी करते हुए भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी। भुवनेश्वर भारतीय टीम के एक धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ हैं उन्होंने हाल में हुए कोलकाता टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए मैन ऑफ द मैच हासिल किया है। वो भारत के एक मज़बूत गेंदबाज़ ऑलराउंडर के तौर पर निखर कर आए हैं, उम्मीद है कि इसका फ़ायदा टीम इंडिया को मिलेगा। बल्लेबाज़ी का रिकॉर्ड टेस्ट- 19 मैच में 20.5 की औसत से 451 रन और 3 अर्धशतक वनडे- 78 मैच में 14.12 की औसत से 516 रन और 1 अर्धशतक