टी-20 क्रिकेट अपने शोर और रोमांच के लिए जाना जाता है, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट का नाम सुनते ही चौका और छक्का ज़ेहन में आता है। इन सब के बीच कई खिलाड़ी ऐसी कामयाबी हासिल करते हैं जिसमें बेहद ख़ामोशी होती है लेकिन इसकी अहमियत काफ़ी ज़्यादा होती है। कई बार गेंदबाज़ ऐसा कमाल कर जाते हैं जिससे विपक्षी टीम की रफ़्तार रुक जाती है।
आजकल टी-20 गेम में गेंदबाज़ सिर्फ़ बॉलिंग मशीन बन कर रह गए हैं, ऐसे में यदि कोई गेंदबाज़ रनो को रोक देता है तो ये किसी उपलब्धि से कम नहीं होती। इस खेल में डॉट बॉल फेंकना अपने आप में बड़ी बात होती है और मेडन ओवर फेंकना किसी करिश्मे से कम नहीं है। हम यहां उन 5 गेंदबाज़ों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।
#5 धवल कुलकर्णी
1 / 5
NEXT