IPL: 5 गेंदबाज़ जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंका है

टी-20 क्रिकेट अपने शोर और रोमांच के लिए जाना जाता है, क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट का नाम सुनते ही चौका और छक्का ज़ेहन में आता है। इन सब के बीच कई खिलाड़ी ऐसी कामयाबी हासिल करते हैं जिसमें बेहद ख़ामोशी होती है लेकिन इसकी अहमियत काफ़ी ज़्यादा होती है। कई बार गेंदबाज़ ऐसा कमाल कर जाते हैं जिससे विपक्षी टीम की रफ़्तार रुक जाती है। आजकल टी-20 गेम में गेंदबाज़ सिर्फ़ बॉलिंग मशीन बन कर रह गए हैं, ऐसे में यदि कोई गेंदबाज़ रनो को रोक देता है तो ये किसी उपलब्धि से कम नहीं होती। इस खेल में डॉट बॉल फेंकना अपने आप में बड़ी बात होती है और मेडन ओवर फेंकना किसी करिश्मे से कम नहीं है। हम यहां उन 5 गेंदबाज़ों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।

Ad

#5 धवल कुलकर्णी

धवल कुलकर्णी ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई से की थी, क्रिकेट के गलियारों में उनकी चर्चाएं ख़ूब होतीं थीं। हांलाकि कई शानदार प्रदर्शन के बावजूद वो टीम इंडिया का हिस्सा बनने में नाकाम रहे। उनके बारे में कहा जाता है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे ईमानदार खिलाड़ी हैं। वो आईपीएल की कई टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस टूर्नामेंट के 72 मैच में इस स्विंग गेंदबाज़ ने 7 मेडन ओवर फेंके हैं जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा उन्होंने 24.75 की औसत और 7.97 की इकॉनमी रेट से 75 विकेट हासिल किए हैं।

#4 संदीप शर्मा

संदीप शर्मा साल 2010 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के सदस्य थे। वो इन और आउट दोनों तरह की स्विंग गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं, इसके अलावा वो यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए भी मशहूर हैं। आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 56 मैच में 8 मेडन ओवर फेंके हैं। वो इस गेंदबाज़ी के दौरान इस बात पर ध्यान देते हैं कि कि गेंद को कितनी ऊंचाई पर उछालना है। संदीप आक्रामक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में 22.35 की औसत और 7.77 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

#3 लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा शायद पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने टी-20 में गेंदबाज़ी को नए तरीके से परिभाषित किया है। उन्होंने ये साबित किया है कि यॉर्कर गेंद के ज़रिए आज भी विपक्षी टीम की रन गति को कम किया जा सकता है और साथ ही साथ विकेट भी हासिल किया जा सकता है। वो अपने एक्शन और सटीक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम के के बेहद अहम खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने कई बार अकेले अपने दम पर मुंबई को मैच में जीत दिलाई है। वो सिर्फ़ यॉर्कर गेंद ही नहीं फेंकते बल्कि कभी-कभी स्लो गेंद, तेज़ बंपर और स्किडी लेंथ गेंद भी डालते हैं। आईपीएल के 110 मैच में इस श्रीलंकाई गेंदबाज़ ने 8 मेडन ओवर फेंके हैं। इसके अलावा उन्होंने 19.01 की औसत और 6.87 के स्ट्राइक रेट से 154 विकेट हासिल किए हैं।

#2 इरफ़ान पठान

आईपीएल में सबसे निराशाजनक कहानी किसी भारतीय खिलाड़ी की है तो वो है इरफ़ान पठान की। वो टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज़ रहे हैं, लेकिन साल 2018 की आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा। उनके नाम टेस्ट की पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है। इरफ़ान ने कई टीम की तरफ़ से आईपीएल में शिरकत की है, 103 आईपीएल मैच में इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने 10 मेडन ओवर फेंके हैं। इस दौरान उन्होंने 33.11 की औसत और 7.78 की इकॉनमी रेट से 80 विकेट हासिल किए हैं। ये साल इरफ़ान के लिए काफ़ी बुरा रहा, वो इस साल न सिर्फ़ बड़ौदा टीम की कप्तानी से हटाए गए, बल्कि उन्हें इस से भी बाहर कर दिया गया। अब वो नए रोल में ख़ुद को ढालने जा रहे हैं, वो जम्मू-कश्मीर टीम के मेंटर बनाए गए हैं। उम्मीद है वो अब अपने नए किरदार के साथ न्याय करेंगे।

#1 प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार एक स्विंग गेंदबाज़ हैं, वो मौके की नज़ाकत को देखते हुए गेंद की गति तय करते हैं। वो आईपीएल के एक कामयाब गेंदबाज़ रहे हैं। वो कई टीम की तरफ़ से खेल चुके हैं, लेकिन इस साल की नीलामी के दौरान उनको लेकर किसी भी टीम के मालिक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्रवीण ने आईपीएल के 199 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 ओवर मेडन फेंके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 36.12 की औसत और 7.73 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि वो अकसर अपने गुस्से के लिए बदनाम हैं। लेखक- आरदा तुरान अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications