IPL: 5 गेंदबाज़ जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंका है

#4 संदीप शर्मा

संदीप शर्मा साल 2010 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के सदस्य थे। वो इन और आउट दोनों तरह की स्विंग गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं, इसके अलावा वो यॉर्कर गेंद फेंकने के लिए भी मशहूर हैं। आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 56 मैच में 8 मेडन ओवर फेंके हैं। वो इस गेंदबाज़ी के दौरान इस बात पर ध्यान देते हैं कि कि गेंद को कितनी ऊंचाई पर उछालना है। संदीप आक्रामक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में 22.35 की औसत और 7.77 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट अपने नाम किए हैं।