#1 प्रवीण कुमार
Ad
प्रवीण कुमार एक स्विंग गेंदबाज़ हैं, वो मौके की नज़ाकत को देखते हुए गेंद की गति तय करते हैं। वो आईपीएल के एक कामयाब गेंदबाज़ रहे हैं। वो कई टीम की तरफ़ से खेल चुके हैं, लेकिन इस साल की नीलामी के दौरान उनको लेकर किसी भी टीम के मालिक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। प्रवीण ने आईपीएल के 199 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 ओवर मेडन फेंके हैं। इसके साथ ही उन्होंने 36.12 की औसत और 7.73 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट हासिल किए हैं। हांलाकि वो अकसर अपने गुस्से के लिए बदनाम हैं। लेखक- आरदा तुरान अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor