आईपीएल 2019: 5 तेज गेंदबाज जो इस सीजन बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं

n

वर्तमान समय में पूरे विश्व में ऐसे कुछ ही तेज गेंदबाज है, जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में गेंदबाजी कर सकते हैं। इतनी ही स्पीड में एक नियमितता के साथ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज तो और भी कम है। शोएब अख्तर और ब्रेट ली ऐसे गेंदबाज माने जाते हैं, जो अपनी टीम के लिए लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार में गेंदबाजी करने में सक्षम थे।

आईपीएल को भारत में क्रिकेट का त्योहार माना जाता है, जहां अलग-अलग देश के क्रिकेटर आईपीएल टीम में शामिल हो क्रिकेट मुकाबले खेलते हैं। इस दौरान विश्व भर के कुछ जाने-माने क्रिकेटर अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल से कुछ नए क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान प्राप्त करते हैं। आईपीएल के इतिहास में कई तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है। तो आइए जान लेते हैं आईपीएल के इस सीजन में खेलने वाले उन पांच तेज गेंदबाजों के बारे में जो गेंदबाजी करते समय अपने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा कर सकते हैं ।

#5 जसप्रीत बुमराह ( मुंबई इंडियंस)

Enter caption

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2013 के सीजन में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण आज वे भारतीय टीम के मुख्‍य गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग स्टाइल अलग होने की वजह से, कोई भी बल्लेबाज उन्हें खेलने में संकोच करता है। साथ ही जसप्रीत बुमराह नियमित रूप से 145 से 150 कि.मी.प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

जसप्रीत बुमराह द्वारा से की गई सबसे तेज गेंद डिलीवरी 153.2 किलोमीटर प्रति घंटे मापी गई थी। पिछले सीजन जसप्रीत बुमराह ने 8 से अधिक बार 146 किलोमीटर से ऊपर की गति में गेंदबाजी की थी। अंतिम ओवरों में जसप्रीत बुमराह सही स्थान पर यॉर्कर डालने के लिए भी मशहूर हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

#4 लोकी फर्गुसन ( कोलकाता नाइट राइडर्स)

Enter caption
Enter caption

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को शामिल किया है। इससे पहले लोकी फर्गुसन 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेल चुके हैं। लोकी फर्गुसन नियमित रूप से 147-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। इस दौरान उनकी सर्वाधिक तेज गेंद 150.9 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई थी। इस वजह से यह कोलकाता टीम के मुख्य गेंदबाज साबित होने वाले हैं।

#3 ओशाने थॉमस ( राजस्थान रॉयल्स)

Enter caption

वेस्टइंडीज की ओर से इतिहास में कई तेज गेंदबाज हुए हैं, और इसमें ओशेन थॉमस का नाम भी जुड़ चुका है। 6 फुट 6 इंच लंबाई वाले ओशाने थॉमस को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से चुना गया। कैरीबियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, अब उनसे आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

कैरीबियन प्रीमीयर लीग में ओशेन थॉमस ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से गेंदबाजी की थी, साथ ही भारत के खिलाफ गोवाहटी में खेले गए वनडे मुकाबले में थॉमस की गेंदबाजी की गति 149 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक पहुंच गई थी। अब थॉमस राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

#2 टिम साउदी ( रॉयल चैलेंजर बैंगलोर)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपनी टीम में शामिल किया गया है। टिम साउदी की औसत गेंदबाजी करने की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटा है, इस रफ्तार में टिम साउदी की गेंद खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान बात नहीं है। टिम साउदी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल चुके हैं, जहां बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनकी अहम भूमिका थी। आईपीएल में खेलते हुए 37 मुकाबलों में 27 विकेट लिए हैं।

#1 जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)

Enter caption

ओशेन थॉमस के साथ जोफ्रा आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जोफ्रा आर्चर हैरतअंगेज रूप से लगातार 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। 2018 में हुए बिग बैश लीग के दौरान जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके बदौलत उनकी टीम फाइनल तक पहुंच सकी थी। 2018 के आईपीएल सीजन में जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक तेज गेंद फेंकी थी जिसकी गति 152.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस बार भी वे अपनी गति से सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

Quick Links