#4 लोकी फर्गुसन ( कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन को शामिल किया है। इससे पहले लोकी फर्गुसन 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टीम की ओर से खेल चुके हैं। लोकी फर्गुसन नियमित रूप से 147-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। इस दौरान उनकी सर्वाधिक तेज गेंद 150.9 किलोमीटर प्रति घंटा मापी गई थी। इस वजह से यह कोलकाता टीम के मुख्य गेंदबाज साबित होने वाले हैं।
#3 ओशाने थॉमस ( राजस्थान रॉयल्स)
वेस्टइंडीज की ओर से इतिहास में कई तेज गेंदबाज हुए हैं, और इसमें ओशेन थॉमस का नाम भी जुड़ चुका है। 6 फुट 6 इंच लंबाई वाले ओशाने थॉमस को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से चुना गया। कैरीबियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, अब उनसे आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
कैरीबियन प्रीमीयर लीग में ओशेन थॉमस ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से गेंदबाजी की थी, साथ ही भारत के खिलाफ गोवाहटी में खेले गए वनडे मुकाबले में थॉमस की गेंदबाजी की गति 149 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक पहुंच गई थी। अब थॉमस राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।