आईपीएल 2019: 5 तेज गेंदबाज जो इस सीजन बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं

n

#2 टिम साउदी ( रॉयल चैलेंजर बैंगलोर)

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपनी टीम में शामिल किया गया है। टिम साउदी की औसत गेंदबाजी करने की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटा है, इस रफ्तार में टिम साउदी की गेंद खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान बात नहीं है। टिम साउदी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल चुके हैं, जहां बॉलिंग डिपार्टमेंट में उनकी अहम भूमिका थी। आईपीएल में खेलते हुए 37 मुकाबलों में 27 विकेट लिए हैं।

#1 जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)

Enter caption

ओशेन थॉमस के साथ जोफ्रा आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। जोफ्रा आर्चर हैरतअंगेज रूप से लगातार 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। 2018 में हुए बिग बैश लीग के दौरान जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा, जिसके बदौलत उनकी टीम फाइनल तक पहुंच सकी थी। 2018 के आईपीएल सीजन में जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक तेज गेंद फेंकी थी जिसकी गति 152.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस बार भी वे अपनी गति से सभी को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

Quick Links