# राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स Vs सनराइजर्स हैदरबाद- आईपीएल, 10 मई, 2016
Ad

यह आईपीएल 2016 का 40वां मुक़ाबला था, जिसमें चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने धोनी की पुणे के सामने सिर्फ 137 रनों का स्कोर खड़ा किया।अगर किसी की टीम को कहा जाए कि आपको आईपीएल में 40 गेंदों पर 60 रन चाहिए और आपकी हाथ में 6 विकेट हो तो, 10 में से 8 बार आप बल्लेबाज़ी टीम का ही समर्थन करेंगे।
उस मैच में गेंदबाजों की रह आसान नहीं थी, क्योंकि उनके सामने थे महेंद्र सिंह धोनी। हालांकि धोनी की 20 गेंदो पर 30 रन की पारी भी पुणे को जीत नहीं दिला पाई और आशीष नेहरा ने अंतिम ओवर में आसानी से 14 रन बचाकर सनराइजर्स हैदरबाद को जीत दिलाई।
Edited by Staff Editor