# भारत vs श्रीलंका- आईसीसी वर्ल्ड टी-20 फ़ाइनल, ढाका, अप्रैल 6,2014

जब भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेलने के लिए मैदान में आती हैं, तो उनके दिमाग में यहीं रहता हैं कि वो अच्छा कर सके और अपने देश को खिताब जिता सके। धोनी भी उन्हीं खिलाड़ियों में से थे, जब वो श्रीलंका के खिलाफ 2014 वर्ल्ड टी-20 के फ़ाइनल में बल्लेबाज़ी में करने आए।
विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 19 ओवर्स में इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए थे। आखिरी ओवर के लिए धोनी मैदान में थे और उनके सामने थे लसिथ मलिंगा, जिन्हें की विश्व का सबसे अच्छा डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहा जाता हैं। धोनी उस समय इन फॉर्म बल्लेबाज़ विराट कोहली को स्ट्राइक देने में नाकाम रहे।
धोनी ने अंतिम ओवर में पहली 5 गेंद खुद खेली और उनमें वो सिर्फ 3 रन ही बना पाए। भारत अंत में सिर्फ 130 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने आसानी से यह लक्ष्य पाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।