# भारत vs साउथ अफ्रीका, कानपुर, 11 अक्टूबर, 2015
भारत और साउथ आफिका के बीच 2015 में हुए पहले वनडे मैच में धोनी ने अंतिम ओवर में सबको काफी निराश किया।
मैच के शुरुआत से ही भारत जीत की तरफ बढ़ रहा था, 304 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया को रोहित शर्मा के 150 और अजिंक्य रहाने के अर्ध शतक की बदौलत टीम काफी आगे बढ़ गई। जब रोहित आउट हुए तो टीम को 23 गेंदो पर 35 रनों की दरकार थी और इंडिया के हाथ में 6 विकेट हाथ में थे और धोनी 16 गेंदो पर 9 रन बनाकर खेल रहे थे।
स्पिनर ताहिर और तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन और कगिसो रबाड़ा ने शानदार गेंदबाजी की। सब इस बात से हैरान थे कि धोनी क्यो फुल टॉस को सीमा पार क्यों नहीं भेज पा रहे थे और लगातार सिंगल पर ही निर्भर थे।
आखिरी ओवर में इंडिया को जीत के 10 रन कि दरकार थी और धोनी के सामने थे रबाड़ा। ओवर की चौथी गेंद पर रबाड़ा की धीमी गेंद पर धोनी आउट हो गए और भारत एक जीता हुआ मैच 5 रन से हार गया।