क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है, और ख़ास तौर से जब बात सीमित ओवर क्रिकेट की हो तो फिर गेंदबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ जाया करती हैं। हर टीम सीमित ओवर के क्रिकेट में बड़े स्कोर की फ़िराक में रहती है।
इसमें कोई शक नहीं है कि कई मैच में गेंदबाज़ो ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया हो, लेकिन ज़्यादातर माहौल और हालात बल्लेबाज़ों के ही पक्ष में जाते दिखते हैं।
आपके सामने जो आज हम रखने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि क्रिकेट में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है।
5 ऐसे गेंदबाज़ों की ये फ़हरिस्त देखिए जिसमें बिना विकेट लिए हुए सीमित ओवर में इन्होंने लुटाए हैं जमकर रन
#5 पीटर कॉनेल 9-0-95-0, आयरलैंड vs न्यूज़ीलैंड, 2008
आयरलैंड का ये वनडे में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था, और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इस मैच में इस आयरिश टीम की शुरुआत ऐसी रही जिसे शायद ही वह कभी भूला पाएं। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 402 रन बनाए और फिर आयरिश टीम को 112 रनों पर सिमेटते हुए 290 रनों से जीत दर्ज की।
पीटर कॉनेल इस मैच में आयरलैंड के प्रमुख गेंदबाज़ थे और नई गेंद से शुरुआत कर रहे थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ जेम्स मार्शल (161) और ब्रेंडन मैकुलम (166) ने मिलकर इस गेंदबाज़ की ख़ूब धुनाई की।
कॉनेल ने 9 ओवर में 10.55 की इकॉनमी रेट से 95 रन लुटा दिए और एक विकेट भी नहीं ले पाए, हालांकि बल्ले से उन्होंने 22 नाबाद रन बनाए, जो आयरिश टीम की ओर से उच्चतम स्कोर भी था।