इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने इस लंबे क़द के इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ की बखिया उधेड़ डाली थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 324 रन बनाए थे, और ऐसा लगा था कि ये स्कोर श्रीलंका के लिए काफ़ी होगा। श्रीलंकाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या और उपल थरंगा ने शानदार आग़ाज़ किया और रिकॉर्ड 286 रनों की साझेदारी कर डाली थी। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाज़ों ने स्टीव हारमिसन के ख़िलाफ़ ख़ूब रन बटोरे। हारमिसन ने अपने 10 ओवर के कोटे में 97 रन लुटाए और कोई विकेट भी हासिल नहीं कर पाए। श्रीलंका 37.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था, जयसूर्या ने 152 रन बनाए और थरंगा के बल्ले से आए 109 रन।
Edited by Staff Editor