न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च पर मुक़ाबला खेला गया था, छोटा ग्राउंड था और शानदार विकेट यानी बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत। टॉस जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड ने भारत को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस मौक़े का ख़ूब फ़ायदा उठाया। तेंदुलकर ने ताबड़तोड़ 163 रनों की पारी खेली और भारत को 392 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया था। तेंदुलकर ने इस पारी के दौरान साउदी पर ख़ूब प्रहार किया, साउदी ने अपने 10 ओवर में शतक लगा दिया था, उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 105 रन लुटाए।
Edited by Staff Editor