दक्षिण अफ़्रीका के वांडेरर्स पर खेला गया ये मुक़ाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 434 रन बनाए थे, अंतर्राष्ट्रीय सीमित ओवर क्रिकेट में पहली किसी टीम ने 400 के आंकड़े को पार किया था। ऑस्ट्रेलिया का ये रिकॉर्ड कुछ ही घंटो बाद, अगले 50 ओवर में ही टूट गया जब 434 के जवाब में प्रोटियाज़ ने 438 रन बना दिए और वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज़ अपने नाम किया जो आज तक क़ायम है। ज़ाहिर है 100 ओवर में 872 रन वाले इस मैच में कई गेंदबाज़ों के आंकड़े भी ख़राब हुए होंगे और उन्हीं में से एक हैं मिक लुईस, जिन्होंने अपने 10 ओवर में 113 रन लुटाए और क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए।
Edited by Staff Editor