5 बॉलर जिन्होंने टी20 मैैच में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा रन लुटाए

टी20 फॉर्मेट आ जाने के बाद से बॉलरों का काफी परेशानियों का सामना करना पडा है। डेल स्टेन, शेन वॉर्न जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की भी खूब धुनाई हुुई है। टी20 फॉर्मेट में बॉलर्स के पास गलती करने का काफी कम मौका होता है। जैसे-जैसे टी20 आगे बढता जा रहा है, वैसे ही बॉलर्स पर प्रेशर भी पड़ रहा है। काफी सारे ऐसे बॉलर हैं, जिनको समझ ही नही आया कि बल्लेबाजों को कैसी गेंदबाजी करनी है औऱ उनकी काफी पिटाई हुई। ऐसे ही 5 बॉलर्स पर एक नजर, जिन्होंने टी20 मैैच में बिना विकेट लिए सबसे ज्यादा रन लुटाए # डेन हचींसन blr 1 2013-14 में हुए HRV टी-20 कप में ओटागो का सामना वेलिंगटन के साथ हुआ। वेलिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। हामिश रदरफोर्ड के शानदार शतक की वजह से ओटागो ने 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वेलिंगटन के गेंदबाज़ डेन हचिंसन ने बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर में 69 रन दिए। बॉलिंग के दौरान हचींसन ने कुछ वाइड्स भी फेंकी और उन्होंने 17.25 प्रति ओवर की दर से रन लुटाए। वेलिंगटन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 203 रन बनाए औऱ वो मैच को सिर्फ 1 रन से हारे। # श्रीनाथ अरविंद blr 2 भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद की 2011 चैंपियंस लीग में आरसीबी की ओऱ से खेलते हुए खूब धुनाई हुई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से ओपनर डैनियल हैरिस ने शतक लगाया औऱ कैलम फर्ग्युसन ने उनका अच्छा साथ दिया। अरविंद ने 4 ओवर के स्पैल में 69 लुटाए औऱ कोई भी विकेट नहीं लिया। इस दौरान बल्लेबाजों ने अरविंद की बॉलों पर 14 चौके और 1 छ्क्का ज़ड़ा। हालांकि आरसीबी की टीम ने उस मैच को जीतने में कामयाबी पाई। # एंड्र्यू मैथीससन blr 3 2015-16 के जॉर्ज पाई सुपर स्मैश कप में सेंट्रल डिस्ट्रिक का सामना ऑकलैंड के साथ हुआ। सेंट्रल डिस्ट्रिक ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। ऑकलैंड की ओऱ से कॉलिन मनरो ने 40 बॉल में 89 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 20 ओवरों में एंड्र्यू मैथीसन ने 4 ओवरों में 70 रन लुटाए और कोई भी विकेट नहीं लिया। इस मैच को ऑकलैंड ने 10 रनों से अपने नाम किया। # एंथनी मार्टिन blr 4 2012 के कैरेबियन टी20 टूर्नामेंट में त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने टॉस जीतकर लीवॉर्ड आईलैंड के खिलाफ बैटिंग का फैसला किया। लैंडल सिमंस और एड्रियन भरत ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 111 रन बनाए। त्रिनिदाद की टीम ने 20 ओवर में 211 रन बनाए। एंथनी के लिए ये मैच काफी बुरा साबित हुआ और उन्होंने 4 ओवर में 70 रन दिए। त्रिनिदाद के बल्लेबाजों ने उनको जमकर धोया।लीवॉर्ड की टीम सिर्फ 44 रनों के मामूली से स्कोर पर आउट हो गई। टोबेगो ने उस मैच को 167 रन के मार्जिन से जीता। # सरमद अनवर blr 5 2011 में फैसल बैंक सुपर 8 टी20 कप में लाहौर लायंस का सामना सियालकोट स्टैलियंस के साथ हुआ। टॉस जीतने के बाद लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए विरोधियों के छक्के छुडा दिए। नासिर जमशेद और अहमद शहजाद ने पहले 10 ओवरों में 128 रन बनाए। सियालकोट के बॉलर सरमद अनवर ने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 81 रन खर्च किए। लाहौर लायंस ने सियालकोट की टीम के लिए 219 का टारगेट सेट किया, लेकिन सियालकोट 173 रन पर ही ढेर हो गई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications