Ad
2013-14 में हुए HRV टी-20 कप में ओटागो का सामना वेलिंगटन के साथ हुआ। वेलिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। हामिश रदरफोर्ड के शानदार शतक की वजह से ओटागो ने 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। वेलिंगटन के गेंदबाज़ डेन हचिंसन ने बिना कोई विकेट लिए 4 ओवर में 69 रन दिए। बॉलिंग के दौरान हचींसन ने कुछ वाइड्स भी फेंकी और उन्होंने 17.25 प्रति ओवर की दर से रन लुटाए। वेलिंगटन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 203 रन बनाए औऱ वो मैच को सिर्फ 1 रन से हारे।
Edited by Staff Editor