Ad
भारतीय तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद की 2011 चैंपियंस लीग में आरसीबी की ओऱ से खेलते हुए खूब धुनाई हुई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से ओपनर डैनियल हैरिस ने शतक लगाया औऱ कैलम फर्ग्युसन ने उनका अच्छा साथ दिया। अरविंद ने 4 ओवर के स्पैल में 69 लुटाए औऱ कोई भी विकेट नहीं लिया। इस दौरान बल्लेबाजों ने अरविंद की बॉलों पर 14 चौके और 1 छ्क्का ज़ड़ा। हालांकि आरसीबी की टीम ने उस मैच को जीतने में कामयाबी पाई।
Edited by Staff Editor