Ad
2012 के कैरेबियन टी20 टूर्नामेंट में त्रिनिदाद एंड टोबेगो ने टॉस जीतकर लीवॉर्ड आईलैंड के खिलाफ बैटिंग का फैसला किया। लैंडल सिमंस और एड्रियन भरत ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 111 रन बनाए। त्रिनिदाद की टीम ने 20 ओवर में 211 रन बनाए। एंथनी के लिए ये मैच काफी बुरा साबित हुआ और उन्होंने 4 ओवर में 70 रन दिए। त्रिनिदाद के बल्लेबाजों ने उनको जमकर धोया।लीवॉर्ड की टीम सिर्फ 44 रनों के मामूली से स्कोर पर आउट हो गई। टोबेगो ने उस मैच को 167 रन के मार्जिन से जीता।
Edited by Staff Editor