Ad
2011 में फैसल बैंक सुपर 8 टी20 कप में लाहौर लायंस का सामना सियालकोट स्टैलियंस के साथ हुआ। टॉस जीतने के बाद लाहौर ने पहले बैटिंग करते हुए विरोधियों के छक्के छुडा दिए। नासिर जमशेद और अहमद शहजाद ने पहले 10 ओवरों में 128 रन बनाए। सियालकोट के बॉलर सरमद अनवर ने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 81 रन खर्च किए। लाहौर लायंस ने सियालकोट की टीम के लिए 219 का टारगेट सेट किया, लेकिन सियालकोट 173 रन पर ही ढेर हो गई।
Edited by Staff Editor