5 गेंदबाज़ जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी

#4 डेनिस लिली

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान तेज गेंदबाज माना जाता है। लिली टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ थे। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने 1971 में अपने क्रिकट करियर की शुरूआत की थी और 1984 में चोटों की वजह से क्रिकट से सन्यास लिया था। 13 वर्षों के अपने क्रिकट करियर में लिली ने 70 टेस्ट खेले और 23.92 की औसत से 355 विकेट लिए। इसके अलावा 23 बार पांच विकेट और 7 बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। लिली ने 63 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व किया और 20.83 की औसत से 103 विकेट लिए। अपने असाधारण अनुशासन के कारण उन्होंने अपने 13 वर्षों के क्रिकट करियर में एक भी नो-बॉल नहीं की।