5 गेंदबाज़ जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी नो-बॉल नहीं फेंकी

#2 इमरान ख़ान

उस समय जब पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम की जीत की तुलना में व्यक्तिगत प्रदर्शन पर अधिक ज़ोर देते थे, इमरान खान ने टीम में नई जान फूंकने का काम किया। इमरान ने 1982 में अपनी टीम की कप्तानी संभाली और 1987 में भारतीय टीम को भारत में हराने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने। 1992 में पाकिस्तान की विश्वकप जीत में उनका योगदान उल्लेखनीय है। इमरान ने इंग्लैंड के विरुद्ध 1992 के विश्व कप फाइनल में 72 रन बनाये थे और गेंदबाज़ी में एक महत्वपूर्ण विकेट लिया था। अपने क्रिकट करियर में इस पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने 88 टेस्ट खेले, 3807 रन बनाए और 362 विकेट लिए है। इसके अलावा इमरान ने 175 एकदिवसीय मैचों में 3709 रन बनाए और 182 विकेट लिए हैं। ये महान आलराउंडर उन पांच गेंदबाज़ों में शामिल हैं जिन्होंने अपने क्रिकट करियर में एक ओवर में छह से ज़्यादा गेंदे नहीं की।

App download animated image Get the free App now