#1 कपिल देव
'हरियाणा हरिकेन' कपिल देव निखंज को भारत का सबसे महान ऑलराउंडर माना जाता है। अभी तक कोई भी खिलाड़ी भारत को क्रिकेट में पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले इस बल्लेबाज़ की नेतृत्व क्षमता और कौशल की बराबरी नहीं कर पाया है। भारतीय टीम में वैसे तो कई महान खिलाड़ी रहे हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि कपिल देव के क्रिकट से सन्यास के बाद भारतीय टीम को कोई दूसरा 'कपिल देव' नहीं मिल सका। कपिल देव ने 1978 में टेस्ट मैच से अपने क्रिकट करियर की शुरुआत की थी और 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। 1983 के विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने 138 गेंदों पर 175 रनों की शानदार पारी खेली थी और अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई थी। उनकी यह पारी क्रिकट इतिहास में खेली गयीं सर्वोत्तम पारीयों में से एक थी। बाद में, वे फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। हरियाणा में पैदा हुए इस महान क्रिकेटर ने 131 टेस्ट और 225 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें क्रमशः 434 विकट, 5248 रन और 253 विकेट, 5248 अपने नाम किये। वे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5000 रन और 400 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस के अलावा कपिल देव का नाम उन पांच गेंदबाज़ों में शामिल है जिन्होंने कभी भी अपने क्रिकट करियर में नो बॉल नहीं की। लेखक: प्रसाद मंदती अनुवादक : आशीष कुमार