कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच से संन्यास लेने से तुुरंत पहले ही अपने करियर की शानदार गेंदबाजी की
Advertisement
श्रीलंका के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रंगना हेराथ का पिछले 4-5 सालों में बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन रहा है | 38 वर्षीय रंगना हेराथ ने 1999 में पर्दापण किया था, अपने करियर का बहुत सारा समय उन्होंने महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की छत्र-छाया में बिताया है |
2010 में मुथैया मुरलीधरन के संन्यास लेने के बाद हेराथ की अहमियत बढ़ गई | 2012 से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 41 मैचों में 232 विकेट लिए | हालांकि इतनी उम्र होने के बावजूद वो श्रीलंकाई टीम के मुख्य स्पिनर हैं और मैच दर मैच उनकी प्रतिभा में निखार आता जा रहा है |
रंगना हेराथ की तरह क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के ढलान के समय शानदार बॉलिंग की है | आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर -
5. ब्रेट ली
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है | वनडे के साथ ब्रेट ली ने टेस्ट मैचो में अच्छी गेंदबाजी की है | उन्होंने 76 टेस्ट मैचो में 310 विकेट चटकाए |
वैसे तो ब्रेट ली ने अपने पूरे करियर के दौरान ही अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अपने करियर के आखिरी 3 से 4 सालों में वो अपने शिखर पर रहे | इस दौरान उन्होंने 39 टेस्ट मैचो में 171 विकेट लिए , जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 171 पर 9 विकेट भी शामिल है|
ब्रेट ली टेस्ट मैचो में और अच्छा कर सकते थे, लेकिन शायद सीमित ओवरों के खेल में अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने के लिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया |