5 ऐसे गेंदबाज जो अपने करियर के आखिरी के सालों में जबरदस्त फॉर्म में रहे

lee-1478848552-800
#1 मिचेल जॉनसन
Ad
johnson-1478850749-800

पिछले एक दशक की अगर बात की जाए तो मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक हैं | बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेजी और स्विंग की वजह से क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई | जॉनसने को पिच से अनियमित बाउंस हासिल करने की कला भी खूब आती थी | इसी वजह से बल्लेबाजों को उनको खेलने में खासी दिक्कत होती थी | अपने करियर के आखिरी 3-4 सालों में जॉनसन ने अपनी स्पीड पकड़ी और वो बल्लेबाजों के लिए और भी खतरनाक गेंदबाज बन गए | क्वींसलैंड के इस क्रिकेटर ने 2012 से 2015 के बीच 26 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 से भी कम औसत से 123 विकेट चटकाए | शायद जॉनसन के करियर का सबसे यादगार मैच भी इसी समयावधि के दौरान खेला गया, जब उन्होंने लगभग अकेले ही इंग्लैंड की पूरी बैंटिग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया | तो कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मिचेल जॉनसन अपने करियर के आखिर के सालों में ज्यादा असरदार रहे |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications