विकेट हमेशा से ही किसी गेंदबाज के लिए काफी खास होते हैं। हर एक गेंदबाज का सपना होता है कि वो जब भी गेंदबाजी करे तो विकेट निकाले। गेंदबाज के ऊपर ही किसी टीम के टूर्नामेंट जीतने या हारने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है।
क्रिकेट जगत में कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान बल्लेबाजों को परेशान करके रखा। उन्होंने अपने करियर में काफी विकेट चटकाए और नए रिकॉर्ड भी बनाए। कई गेंदबाजों को तो उनके करियर की पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर भी विकेट लिया।
ये भी पढ़ें: वनडे करियर में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
तो आइए जानते हैं कि वो 5 गेंदबाज कौन-कौन से हैं, जिन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया।
ग्लेन मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा क्रिकेत इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। वो अपनी लाइन-लेंथ के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 949 विकेट चटकाए। इसके अलावा उनके नाम अपने करियर के टेस्ट, वनडे और टी20 की आखिरी गेंद पर विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है।
अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर उन्होंने जेम्स एंडरसन का विकेट लिया था। वहीं वनडे की आखिरी गेंद पर उन्होंने पॉल निक्सन और टी20 की आखिरी गेंद पर पॉल कोलिंगवुड का विकेट चटकाया था।
मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन भी ये कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर भारत के प्रज्ञान ओझा का विकेट लिया था। मुरलीधरन के नाम सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा 1347 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।