सर रिचर्ड हेडली
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज सर रिचर्ड हेडली ने भी ये कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से अपने करियर में जबरदस्त गेंदबाजी की थी, यही वजह है कि उनका नाम महान खिलाड़ियों में शुमार होता है।
उन्होंने भी अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आखिरी गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया था। हेडली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच की आखिरी गेंद पर डी मैल्कम को आउट किया था।
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा को उनकी जबरदस्त यॉर्कर गेंदों के लिए जाना जाता है। अपनी सटीक यॉर्कर से वो दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ चुके हैं।
मलिंगा ने अपने वनडे करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया था। बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में अपने विदाई मैच के दौरान उन्होंने आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान का विकेट चटकाया था। मुस्तफिजुर ने मलिंगा की गेंद पर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मिड ऑफ पर खड़े थिसारा परेरा को कैच थमा बैठे।
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक गए होंगे। गिलक्रिस्ट को उनकी आक्रामक बैटिंग और विकेटकीपिंग के लिए पूरी दुनिया जानती है लेकिन इस अनोखे लिस्ट में उनका भी नाम है।
गिलक्रिस्ट ने ये कारनामा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं किया है, बल्कि अपने करियर के आखिरी मैच में किया है। वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे लेकिन आईपीएल में खेल रहे थे। आईपीएल 2013 में अपने आखिरी मैच में उन्होंने हरभजन सिंह का विकेट चटकाया था।