5 गेंदबाज जिन्हें मिल सकते थे आशीष नेहरा की जगह टीम इंडिया में खेलने के मौके

5ce16-1507350147-800
# 3 मोहम्मद सिराज
1498764991-800

इस साल की शुरुआत में आईपीएल नीलामी ने मोहम्मद सिराज को भारतीय क्रिकेट में एक लोकप्रिय नाम बना दिया। उन्हें नीलामी में 2.6 करोड़ रुपये में चुना गया था। हालांकि उन्हे मिले पैसे ने तो हमारा ध्याना खींचा लेकिन उनके अंदर कितनी प्रतिभा है इस पर भी गौर करना चाहिए। वो गेंद को काफी तेजी से रिलीज करते हैं जिसके चलते बल्लेबाजों को उन्हे पढ़ने का मौका ही नहीं मिलता है। 2016 के रणजी ट्रॉफी सत्र में सिराज ने हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए 41 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों में वो टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। इसके बाद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। सिराज के पास एक प्रभावी बाउंसर और एक सटीक यॉर्कर है, जो दो पहलू टी 20 में आवश्यक हैं। ऑस्ट्रेलिया की श्रृंखला में उन्हें मौका दे कर यह देखने का अच्छा अवसर था कि क्या वो अभी राष्ट्रीय टीम में खेलने लायक हैं या नहीं।